महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाविकास अधाड़ी (MVA) (Maha Vikas Aghadi) की गाड़ी बेशक सरकार में अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही उलट गई हो, लेकिन उसने एक बार फिर से अहसास करवा दिया है, कि उसे कमज़ोर समझने की भूल ना की जाए। वो सत्ता से बेशक बाहर हो गई है, लेकिन एक मजबूत विपक्ष के तौर पर सरकार को अपनी मौजूदगी का अहसास करवा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) (Maharashtra Assembly) की सीढ़ियों पर पहली बार एक अजीब-ओ-गरीब हालात देखे गए। आम तौर पर सदन में और सदन के बाहर विपक्षी दलों को आंदोलित और उग्र होते देखा गया है। लेकिन मंगलवार को इसके उलट हालात दिखाई दिए। सत्ता में काबिज़ शिंदे-बीजेपी गठजोड़ वाली सरकार (Maharashtra Government) (Eknath Shinde) के विधायक, पिछली सरकार पर आक्रामक दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने हाथों में पोस्टर थामे हुए, पिछली सरकार के दौरान हुए कोविड काल के कथित भ्रष्टाचार और सब जानते हुए हुए भी पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के उदासीन बने रहने के खिलाफ जम कर हल्ला बोला।
#Congress #ShivSena #BJP
Maharashtra, Maharashtra News, mva, mva bjp mla faceoff, bjp mva, BJP, Eknath Shinde, Uddhav Thackeray, Chief Minister Eknath Shinde, cm eknath shinde, Devendra Fadnavis, Maharashtra Legislative Assembly, PM Modi, Maharashtra Political Crisis, Shiv Sena, NCP, Congress, Uddhav Thackeray, Sanjay Raut, mumbai, eknath shinde news, national news, maharashtra politics, sc, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़